मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन
मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में अनुमोदन के पश्चात विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने व वर्तमान भवन के नाम मेंपरिवर्तन हो जाने के फलस्वरूप संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा जारी आदेशानुसार संशोधन के बाद चूरू विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 05 का नाम पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) खण्डवा पट्टा चूरू, मतदान केन्द्र संख्या 06 का नाम पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) खण्डवा पट्टा चूरू, बूथ संख्या 101 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतिया बास (मध्य भाग) चूरू, बूथ संख्या 102 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतिया बास (दायां भाग) चूरू, बूथ संख्या 103 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतिया बास (बायां भाग) चूरू, बूथ संख्या 109 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) चूरू, बूथ संख्या 110 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय (मध्य भाग) चूरू, बूथ संख्या 111 का नाम पीएमश्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय (दक्षिण भाग) चूरू, बूथ संख्या 171 का नाम पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भवन चूरू, बूथ संख्या 172 का नाम पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय (दक्षिणी का बायां भाग) चूरू, बूथ संख्या 173 का नाम पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय (उत्तर का दायां भाग) चूरू, बूथ संख्या 211 का नाम पीएमश्री श्री एचपी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) रतननगर, बूथ संख्या 212 का नाम पीएमश्री श्री एचपी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) रतननगर, बूथ संख्या 213 का नाम पीएमश्री श्री एचपी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्राथमिक खण्ड) रतननगर तथा बूथ संख्या 214 का नाम पीएमश्री श्री एचपी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बी ब्लॉक) रतननगर किया गया है।