सगे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला:जमीन के विवाद को लेकर किया अटैक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सगे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला:जमीन के विवाद को लेकर किया अटैक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सीकर : सीकर के थोई थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सगे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल भाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
जमीन के विवाद में अटैक
थोई थानाधिकारी महेंद्र सिंह के मुताबिक राहुल कुमार मीणा निवासी रायसिंह की ढाणी ने मामले को लेकर रिपोर्ट दी थी कि 11 अगस्त को किसी काम से वह चीपलाटा आया था। राहुल को फोन करके नरेश ने सूचना दी की घर के बाहर शिवजी मंदिर के चबूतरे पर तुम्हारे पिता ओमप्रकाश बैठे थे। जिस पर तुम्हारे चाचा नंदराम ने तलवार से हमला कर दिया। ऐसे में राहुल तुरंत रवाना हुआ। जिसने जाकर देखा तो उसके पिता लहूलुहान हालत में बेहोश पड़े थे। उन्हें इलाज के लिए थोई हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपोर्ट में राहुल ने बताया कि उसके चाचा नंदराम ने जान से मारने की नियत से पिता ओमप्रकाश पर हमला किया।
पुलिस ने तलवार को किया जब्त
घटना होने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले में आरोपी की तलाश करना शुरू किया। इसी बीच पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव की तरफ आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी नंदराम मीणा (46) पुत्र स्व.मूलचंद मीणा निवासी रायसिंह की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में काम में ली गई तलवार को भी जप्त कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी नंदराम आदतन शराबी है। जिसका अपने भाई ओमप्रकाश से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर जान से मारने की नियत से उसने तलवार से हमला किया था। आरोपी को घटना के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया।