बिजनेस में अच्छे प्रॉफिट का झांसा देकर 15 लाख हड़पे:महिला ने दुकानदार के साथ की ठगी; झूठे केस में फंसाने की धमकी
बिजनेस में अच्छे प्रॉफिट का झांसा देकर 15 लाख हड़पे:महिला ने दुकानदार के साथ की ठगी; झूठे केस में फंसाने की धमकी

अजीतगढ़ : सीकर के अजीतगढ़ में पिक्चर ट्यूब के बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट कमाने का लालच देकर 15 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने प्रसाद की दुकान चलाने वाले शख्स को अपने झांसे में लिया। अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।
धोद कस्बे के निवासी श्रवण कुमार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह खाटूश्यामजी में प्रसाद की दुकान चलाता है। यहां उसके पास प्रेम देवी बावरिया नाम की एक महिला आई। जिसने श्रवण कुमार को बताया कि वह श्याम भक्तों को तिलक लगाने का काम करती है। प्रेम देवी के काफी समय से वहां काम करने के चलते श्रवण कुमार की उससे जान-पहचान हो चुकी थी।
झूठे केस में फंसाने की धमकी
प्रेम देवी बावरिया ने श्रवण कुमार को कहा कि पुराने टेलीविजन के अंदर एक ट्यूब आती है। उसे मोटी रकम में बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। 16 जुलाई 2025 को प्रेम देवी बावरिया अपने साथ श्रवण कुमार को रतनपुरा लेकर गई। जहां पर फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर करीब 8 लोग आए। लेकिन उस दिन सौदा नहीं हुआ। इसके बाद प्रेम देवी बावरिया अपने साथ श्रवण कुमार को दिवराला लेकर गई। जहां 2 मोटरसाइकिल पर लोग आए।
यहां पर 15 लाख में डील फाइनल हुई। श्रवण कुमार ने वहां 15 लाख रुपए दे दिए। जहां पर प्रेम देवी बावरिया और उसके साथ के लोगों ने श्रवण कुमार को वह ट्यूब दी। प्रेम देवी ने कहा कि बड़ा कारोबारी आने पर अच्छे दामों में ट्यूब को बेचेंगे। लेकिन अब मना कर दिया कि ट्यूब को आप अपने स्तर पर ही बेचो। मेरे नंबर पर फोन किया तो झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।