अंबेडकर भवन की चारदीवारी का शिलान्यास:विधायक कोष से मिले 5 लाख रुपए, शौचालय का भी होगा निर्माण
अंबेडकर भवन की चारदीवारी का शिलान्यास:विधायक कोष से मिले 5 लाख रुपए, शौचालय का भी होगा निर्माण

पिलानी : पिलानी के काजड़ा गांव में वाल्मीकि समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। गोगाजी मंदिर के पीछे अंबेडकर भवन की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया। सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पिलानी के विधायक पितराम सिंह काला ने इस निर्माण के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से चारदीवारी और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

शिलान्यास से पहले पंडित मनोज कुमार शर्मा ने भगवती प्रसाद चंदेलिया से पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर उप सरपंच राकेश मनीठीया, गुणसागर शास्त्री, महावीर प्रसाद सैनी, जगदीश प्रसाद सैन, भीम सिंह शेखावत, सत्यनारायण सिंगाठिया, धर्मपाल गाँधी, भरत नागवान, डॉ. मनोज जोशी, प्यारेलाल कुमावत, संदीप शेखावत, प्यारेलाल मिस्त्री, रमेश गुर्जर, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, लीलाधर सैनी, दलीप जांगिड़, सुनिल राजोरिया, बीएल जालिंद्रा, ओम प्रकाश भड़िया, धर्मेन्द्र बुडानिया, विजय सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, रामनिवास मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, मनोज मिस्त्री, लिछमण चंदेलिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।