स्काउट गाइड संघ का 34वां वार्षिक अधिवेशन:45 प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया, सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान
स्काउट गाइड संघ का 34वां वार्षिक अधिवेशन:45 प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया, सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान

रींगस : रींगस में खाटूश्यामजी मोड़ स्थित स्काउट भवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड संघ का 34वां अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी और संघ प्रधान कालीदास स्वामी ने की। संघ सचिव विष्णु कुमार जोशी ने सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष घासीराम सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। रींगस परिक्षेत्र की सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं के 45 स्काउट गाइड प्रभारियों को स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक गोपाल सिंह घायल और स्काउटर शंकरलाल शर्मा का सम्मान किया गया। दोनों को संघ का आजीवन सदस्य बनाया गया। गोपाल सिंह घायल ने स्काउट भवन की अधूरी चारदीवारी पूर्ण करवाने की घोषणा की। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड निर्मल मान ने 11,000 रुपए के सहयोग की घोषणा की।
आगामी प्रशिक्षण शिविरों की योजना बनाई गई। राज्य पुरस्कार शिविर अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा। द्वितीय और तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण सितंबर के अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट प्रभारी झाबर निठारवाल ने किया।