नीमकाथाना में सड़क हादसे में जीआरपी जवान का निधन:बूटियां नाले के पास कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक घायल
नीमकाथाना में सड़क हादसे में जीआरपी जवान का निधन:बूटियां नाले के पास कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक घायल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के बूटियां नाले के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में जीआरपी जवान लालचंद (48) का निधन हो गया। उनके साथी को गंभीर चोटें आईं। नाथा की नांगल निवासी लालचंद नीम जीआरपी थाने में तैनात थे। वे अपने साथी के साथ स्कूटी से गांव जा रहे थे। बूटियां नाले के पास स्कूटी खड़ी करके खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
घायलों को पहले नीम का थाना जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर किया गया। बराला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने लालचंद को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक का इलाज जारी है।
पोस्टमार्टम के बाद लालचंद का पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया गया। रेलवे पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डाबला एसएचओ राजवीर सिंह शेखावत और नीमकाथाना जीआरपी थाना अधिकारी हरविंदर सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के बाद शहीद लालचंद के बेटे को तिरंगा सौंपा गया। बेंगलुरु से आए लालचंद के इंजीनियर बेटे ने मुखाग्नि दी। उनकी बेटी सोनल यादव नीट की तैयारी कर रही है। पत्नी रामप्यारी देवी और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।