[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में एक दिन में लगाए 30-हजार से अधिक पौधे:’हरियालो राजस्थान’ के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर भी हुआ पौधारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में एक दिन में लगाए 30-हजार से अधिक पौधे:’हरियालो राजस्थान’ के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर भी हुआ पौधारोपण

झुंझुनूं में एक दिन में लगाए 30-हजार से अधिक पौधे:'हरियालो राजस्थान' के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर भी हुआ पौधारोपण

झुंझुनूं : ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान और भारत स्काउट गाइड के संस्थापक सदस्य पंडित श्रीराम वाजपेयी की जयंती पर झुंझुनूं में एक ही दिन में 30,680 पौधे लगाए गए। दरअसल, प्रदेशभर में एक साथ 11 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें झुंझुनू जिले के सभी इको क्लब विद्यालयों, स्काउट गाइड गतिविधि वाले स्कूलों और कॉलेजों और स्थानीय संघों ने भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अलसीसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह खीचड़ और एसीबीईओ सुनीता यादव, चिड़ावा में सीबीईओ डॉ. उमादत्त झाझरिया और उदयपुरवाटी, गुढ़ा गौड़जी और नवलगढ़ में जिला अध्यक्ष स्काउट गंगाधर सिंह सुंडा और सीबीईओ आत्माराम की उपस्थिति में पौधे लगाए गए।

इसके अलावा, मंडावा, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्काउट गाइड सचिव और प्रभारी कमिश्नर के नेतृत्व में और ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों की देखरेख में भी पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार कर रहा है स्काउट

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मुख्य आयुक्त जयदीप झाझडिया ने कहा कि स्काउट गाइड सही मायने में राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार कर रहे हैं, जो जरूरत पड़ने पर समाज की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

उन्होंने स्काउट गाइड द्वारा चलाए गए इस पौधारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि भविष्य की पीढ़ी में भी पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित करेगा। उन्होंने सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स से झुंझुनू जिले को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार काम करने का आह्वान किया।

इस दौरान सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर सी.ओ. गाइड सुभीता महला, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, सेवानिवृत्त एएसओसी मान महेंद्र सिंह भाटी, असिस्टेंट लीडर ट्रेनर अनीता कटेवा, रामदेव सिंह गढ़वाल, शिवप्रसाद वर्मा, विजय गर्वा, और स्काउट मास्टर इंद्रराज सिंह, जयपाल रौनक वर्मा, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह, अमरचंद, सुरेंद्र किरोड़ीवाल सहित सैकड़ों स्काउट गाइड और रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

Related Articles