स्मार्ट मीटर और कृषि बिजली को लेकर किसानों का विरोध:भानीपुरा में किसान सभा ने किया प्रदर्शन, 13 अगस्त को सरदारशहर में धरना
स्मार्ट मीटर और कृषि बिजली को लेकर किसानों का विरोध:भानीपुरा में किसान सभा ने किया प्रदर्शन, 13 अगस्त को सरदारशहर में धरना

सरदारशहर : अखिल भारतीय किसान सभा ने भानीपुरा बिजली बोर्ड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। किसान नेता कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि यह आम उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। किसानों की प्रमुख मांग है कि कृषि कुओं पर 6 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। इस मुद्दे पर सहायक अभियंता गौरव मीणा और अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। कुछ स्थानीय समस्याओं के समाधान पर सहमति बनी।
छींपा ने चेतावनी दी कि अगर 15 अगस्त तक कृषि कुओं पर पूर्ण बिजली आपूर्ति नहीं की गई तो भानीपुरा क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता सावरमल मेघवाल ने बिजली बिलों में लोड के नाम पर की जा रही वसूली का विरोध किया। तहसील मंत्री काशीराम सारण ने बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत 13 अगस्त को सरदारशहर के कार्यपालक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में रामकरण भांभू, मानाराम पोटलिया, हेमराज प्रजापत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।