[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व-CM के PSO की गिरफ्तारी के बाद सीकर का SI-फरार:SOG की पूछताछ से बचने के लिए भागा रविंद्र सैनी; पिता ने खरीदा था पेपर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पूर्व-CM के PSO की गिरफ्तारी के बाद सीकर का SI-फरार:SOG की पूछताछ से बचने के लिए भागा रविंद्र सैनी; पिता ने खरीदा था पेपर

पूर्व-CM के PSO की गिरफ्तारी के बाद सीकर का SI-फरार:SOG की पूछताछ से बचने के लिए भागा रविंद्र सैनी; पिता ने खरीदा था पेपर

सीकर : SI भर्ती परीक्षा मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद सीकर पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र सैनी फरार हो गया। शुक्रवार ( 8 अगस्त) से फरार है, उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। रविंद्र को SOG ने 6 अगस्त को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सीकर पुलिस लाइन से रवानगी लेकर वह फरार हो गया। SOG अधिकारियों के मुताबिक SI 2021 भर्ती परीक्षा मामले में PSO राजकुमार यादव की गिरफ्तारी हुई। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने बेटे भरत के लिए पेपर खरीदा था।

राजकुमार ने यह पेपर कुंदन कुमार से खरीदा था। बाद में यह पेपर SI रविंद्र के पिता (जो दूध बेचने का काम करते हैं) उन्होंने राजकुमार से यह पेपर खरीदा था। यह पेपर राजकुमार ने सतेंद्र को भी बेचा था। सतेंद्र की गिरफ्तारी की बाद ही उसने पूछताछ में सीएम अशोक गहलोत के PSO राजकुमार यादव का नाम लिया था।

SOG ने पूछताछ के लिए बुलाया था

राजकुमार यादव और रविंद्र सैनी दोनों को ही SOG ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रविंद्र सैनी ने इस बारे में जब राजकुमार यादव को पूछा तो उसने ही रविंद्र को सलाह दी कि फरार हो जाओ। ऐसे में रविंद्र सैनी सीकर में शुक्रवार को पुलिस लाइन से रवानगी करवाकर फरार हो गया।

रविंद्र अबतक SOG मुख्यालय में पेश भी नहीं हुआ। जिसका फोन भी लगातार स्विच ऑफ है। अब SOG उसकी तलाश में अलग-अलग जगह दबिश भी दे रही है। SI भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं निवासी रविंद्र सैनी ने 156 वीं रैंक हासिल की थी। पिछले करीब 6 महीने से वह सीकर पुलिस में पोस्टेड था।

सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत का कहना है कि रविंद्र सैनी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन से रवानगी करवाई। लेकिन वह अबतक SOG मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ। बता दें कि भर्ती परीक्षा में चयनित कुल 13 SI पुलिस लाइन सीकर में पोस्टेड हुए था। हालांकि इन्हे कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई।

Related Articles