[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं की 328 ग्राम पंचायतों में बने यूथ क्लब:शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर पर्यावरण तक के मुद्दों पर गांवों में करेंगे जागरूक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं की 328 ग्राम पंचायतों में बने यूथ क्लब:शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर पर्यावरण तक के मुद्दों पर गांवों में करेंगे जागरूक

झुंझुनूं की 328 ग्राम पंचायतों में बने यूथ क्लब:शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर पर्यावरण तक के मुद्दों पर गांवों में करेंगे जागरूक

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले 328 ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं की भागीदारी और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यूथ क्लब बनाए गए है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत कई पंचायतों में इनका गठन कर दिया गया है। यूथ क्लब का संचालन राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और ग्राम पंचायतों के माध्यम से होगा। खास बात यह है कि क्लब की बैठकों की अध्यक्षता युवा सदस्य ही करेंगे। इन बैठकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रूण हत्या रोकथाम, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। पंचायती राज संस्थाओं की साधारण सभा के स्थायी एजेंडे में भी यूथ क्लब से जुड़े विषय शामिल किए जाएंगे।

सभी पंचायतों में यूथ क्लब का हुआ गठन

जिला परिषद झुंझुनूं के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में यूथ क्लबों का गठन कर लिया गया है। आगे जो भी दिशा-निर्देश आएंगे, उनकी पालना की जाएगी। इस पहल से उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रियता बढ़ेगी और वे गांवों में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनेंगे।

उम्र 15 से 29 साल के बीच होना अनिवार्य

बजट घोषणा के अनुसार, यूथ क्लब का सदस्य बनने के लिए उम्र 15 साल से कम और 29 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक पंचायत में कम से कम 10 से 20 युवाओं की सूची तैयार की गई है। इस सूची में नाम, पिता का नाम, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला और मोबाइल नंबर दर्ज हैं।

जिम्मेदारियां और उद्देश्य

यूथ क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर जागरूक करना है। साथ ही, नेतृत्व, संचार, सहयोग, निर्णय लेने और रचनात्मकता जैसी क्षमताएं विकसित करने पर भी जोर रहेगा। प्रशिक्षण के बाद ये युवा अपने-अपने गांव में जागरूकता अभियान चलाएंगे। प्रत्येक पंचायत स्तर पर क्लब की नियमित बैठकें होंगी और कार्यवाही का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इसके अलावा युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

सदस्यों में होगी व्यापक भागीदारी

ग्राम पंचायत स्तर पर क्लब के अध्यक्ष, युवा वार्डपंच, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुरक्षा सखी, शिक्षक, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, राजीविका सखी, कृषि स्वयंसेवक और ग्राम विकास अधिकारी भी सदस्य होंगे। इनके लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं होगी। ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक की भूमिका निभाएंगे, ब्लॉक स्तर पर

Related Articles