सीकर जिला परिषद की बैठक में हंगामा, अधिकारियों पर लगे लापरवाही के आरोप
सीकर जिला परिषद की बैठक में हंगामा, अधिकारियों पर लगे लापरवाही के आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही और आमजन के कामों की अनदेखी के आरोप लगाए।
बैठक के दौरान पीसीसी चीफ एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सबसे ज्यादा मुखर रहे। उन्होंने नरेगा, पक्के निर्माण कार्य, टूटी सड़कों और जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं होने पर नाराज़गी जताई। नीमकाथाना में दलित युवक की मौत मामले में उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। डोटासरा ने कहा – “प्रदेश में आज पोपा बाई का राज है, कोई सुनने, समझने और काम करने वाला नहीं है।”
उन्होंने भाजपा विधायकों की गैरहाजिरी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की सरकार होने के कारण वे आमजन के मुद्दों पर सवाल नहीं उठाते। बैठक में सीकर सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक, विधायक हाकम अली, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी प्रवीण नायक नुनावत, सीईओ राजपाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने कहा कि आमजन से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई है। बिजली हादसों, बजट आवंटन और अवैध होर्डिंग के मामलों की जांच करवाई जाएगी। बैठक हंगामे के बीच खत्म हुई लेकिन अधिकारियों से जवाबदेही तय करने की मांग पर अधिकांश सदस्यों का जोर रहा।