रींगस में स्वच्छता दौड़ का हुआ आयोजन, सफाई सैनिकों का किया सम्मान
रींगस में स्वच्छता दौड़ का हुआ आयोजन, सफाई सैनिकों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कस्बे में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता दौड़ का आयोजन विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में किया गया। स्वच्छता दौड़ का शुभारंभ नगर पालिका कार्यालय से किया गया जिसमें सैंकड़ों कस्बेवासियों ने भाग लिया, दौड़ का समापन भैरुजी मंदिर परिसर में किया गया।
तहसीलदार एवं कार्यवाहक ईओ महेश ओला ने बताया कि दौड़ के समापन के बाद भैरुजी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों सहित सफाई मित्रों और सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और समाज में सफाईकर्मियों की भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया है। स्वच्छता दौड़ में नगर पालिका कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्कूली बच्चों और बड़ी संख्या में कस्बेवासियों की भागीदारी रही।