[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में गुंडाराज : 20–30 युवक लाठी-सरियों से लैस होकर घुसे, जान से मारने की धमकी; कर्मचारियों ने धरना देकर गिरफ्तारी की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में गुंडाराज : 20–30 युवक लाठी-सरियों से लैस होकर घुसे, जान से मारने की धमकी; कर्मचारियों ने धरना देकर गिरफ्तारी की मांग की

खेतड़ी में गुंडाराज : 20–30 युवक लाठी-सरियों से लैस होकर घुसे, जान से मारने की धमकी; कर्मचारियों ने धरना देकर गिरफ्तारी की मांग की

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल, खेतड़ी में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने पुलिस थाना खेतडी में मुकदमा दर्ज कराया है कि 8 अगस्त को रात्रीकालीन ड्यूटी के दौरान लगभग 25-30 व्यक्तियों द्वारा अस्पताल परिसर में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं स्टॉफ से मारपीट करने वाले अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि 09.08.2025 के रात्रीकालीन ड्यूटी के दौरान डॉ.सुनिल झाझडिया,संदीप कुमार नर्सिंग ऑफिसर, संजय भूरिया, मुनेष कुमारी नर्सिंग ऑफिसर एवं आशा यादव नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित थे ।

रात्रीकालीन 12.06 AM बजे मरीज गजेन्द्र पुत्र राधेश्याम वार्ड नम्बर 3 खेतड़ी को चोट के ईलाज के लिए अमरजेन्सी में लाया गया। मरीज का मौजूद स्टॉफ द्वारा ईलाज किया जा रहा था। उसी दौरान रात्री लगभग 12.10 बजे पर 25-30 व्यक्तियों ने लाठी, डण्डो से लैस होकर आये एवं मरीज गजेन्द्र एवं ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ के साथ मारपीट की गई एवं मरीज के ईलाज के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंचाई एवं मौजूद स्टॉफ को जान से मारने की धमकी दी गई। इसी दौरान पुलिस को घटना की सूचना दी गई लगभग 20-30 मिनट बाद पुलिस अस्पताल परिसर मेआई तब भी समस्त मारपीट, तोडफोड एवं राजकार्य मे बाधा पहुंचाने वाले अपराधी मौके पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने पर मौजूद स्टॉफ एवं मरीज गजेन्द्र ने रात्री मे छुपकर जान बचाई।

पुलिस मूकदर्शक बनके खड़ी रही एवं अपराधियों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। रिपोर्ट में बताया गया की अपराधियों के विडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर तुरन्त गिरफ्तारी कर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट एवं राजकार्य में बाधा एव स्टॉफ के साथ मारपीट एवं धमकी देने का केस दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही करे।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हॉस्पिटल के स्टाफ ने विरोध-प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों में रोष, किया विरोध पदर्शन

वारदात के बाद अस्पताल कर्मचारियों में भारी रोष फैल गया। शनिवार सुबह सभी कर्मचारी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और ‘राजकार्य में बाधा’ सहित सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उन्होंने मरीज की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी जान जोखिम में डाल दी। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील झाझडिया ने बताया कि खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र के गजेंद्र को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था। उसे रेफर करने की प्रक्रिया के दौरान ही बदमाशों का झुंड अंदर घुस आया और हमला शुरू कर दिया। घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मरीज व स्टाफ दहशत में आ गए।

राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अक्षय शर्मा ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो अस्पताल कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे।

Related Articles