[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में मकान पर हमला-आगजनी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पैसे को लेकर विवाद था, तोड़फोड़ की; कीमती सामान लूटा, कैंपर जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में मकान पर हमला-आगजनी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पैसे को लेकर विवाद था, तोड़फोड़ की; कीमती सामान लूटा, कैंपर जब्त

झुंझुनूं में मकान पर हमला-आगजनी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:पैसे को लेकर विवाद था, तोड़फोड़ की; कीमती सामान लूटा, कैंपर जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं के थाना सदर क्षेत्र के गांव बीबासर में पैसे के लेन-देन के विवाद में गुरुवार रात 10-15 लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ आगजनी की और कीमती सामान लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में थाना के हिस्ट्रीशीटर जंयत उर्फ देवा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बोलेरो कैंपर भी जब्त की है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना सदर के बीबासर निवासी भंवर सिंह पुत्र ओम सिंह (राजपूत) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- बीबासर गांव के सौरभ मीणा से मैं 10 हजार रुपए मांगता हूं। इसी सिलसिले में सौरभ के घर पैसे मांगने गया था। सौरभ ने 5 हजार रुपए फोनपे किए और बाकी रकम एक दो दिन में देने की बात कही।

इसके बाद रात 1:30 बजे सौरभ अपने 10-15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर आया। उन्होंने गेट के बाहर खड़े होकर जोर से कहा- गेट खोल, कलेक्टर आया है।

गेट न खोलने पर आरोपियों ने कमरे की खिड़की के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद भी जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने लातों और सरियों से गेट तोड़ना शुरू कर दिया। फिर कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर गेट और दीवार तोड़ दी। जान बचाने के लिए मै खेत में भागकर छिप गया। इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर फ्रीज, कूलर, चारपाई, कपड़े, रजाई और गद्दों में आग लगा दी। कैंपर गाड़ी से रसोईघर को भी तोड़ने की कोशिश की।

इतना ही नहीं, अलमारी में रखा पर्स (जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 20 हजार रुपए नकद थे लेकर भाग गए। इसके अलावा सोने की चेन भी चोरी कर ली। घटना के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों में सौरभ मीणा निवासी बीबासर, जयंत पुत्र बाबूलाल निवासी हनुमानपुरा, मुकेश, प्रदीप सहित 10-11 अज्ञात लोग शामिल थे।

पुलिस की कार्रवाई

थाना सदर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी सहायता और आसूचना के आधार पर जानकारी मिली कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी जयंत उर्फ देवा पुत्र बाबूलाल (मेघवाल) निवासी हनुमानपुरा, जो वर्तमान में जिला कारागृह झुंझुनूं में बंद था, को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा आरोपी अजय भूरिया पुत्र स्व. सुमेर सिंह भूरिया निवासी दीपलवास, हाल घीसा की ढाणी, आईसर पेट्रोल पंप के पास (तन डूमरा, थाना मुकुंदगढ़) को घीसा की ढाणी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

वाहन बरामद, बाकी की तलाश जारी

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैंपर वाहन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जयंत उर्फ देवा थाना सदर का एचएस (हिस्ट्रीशीटर) है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैंं।

घटना के बाद गांव बीबासर में दहशत का माहौल है। रात के समय हुई इस वारदात ने लोगों को हिला दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी खुलेआम दबंगई कर रहे थे और पुलिस के आने से पहले ही भारी नुकसान कर गए।

Related Articles