[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण और ‌ सेवा सम्मान किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण और ‌ सेवा सम्मान किया गया

नेत्र जांच शिविर एवं चश्मा वितरण और ‌ सेवा सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मौहल्ला ईदगाह मदरसे मै वार्ड न• 58 व 59 मै रिटायर्ड थानेदार अनवर खान द्वारा अपने मरहूम माता पिता ‌ गुलाब बानो एवं मुबारक खान की याद मै ‌ लायंस क्लब के तत्वाधान में नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण का शिविर लगाया गया। जिसमे नेत्र फ्री जाँच दवाइयां एवं जरुरतमंद लोगो को चश्मा भी उपलब्ध करवाया गया! जिसमे मुख्य अतिथि – समाजसेवी बाबू खां सनसिटी होटल। एवं वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया, कासम खा, मुबारिक खा रिसालदार, रियाजत खान एवं समाजसेवी अलाउद्दीन खान, ‌ रामचंद्र राजोतीया, आबिद खान, ए के इलियास नसवान, सत्तार खोकर सदर, सकिल दुर्रानी चूरू फुटबॉल क्लब अध्यक्ष, अब्दुल मनान मजहर, मौलाना अनीश, आरिफ दौलतखानी, मोहम्मद अयूब सलेमखानी, इस्माइल खान, हमीद खान रिसालदार, उस्मान अंसारी, इदरीश छिम्पा,संजय भाटी, अख्तर खान, आसिफ खान, खालिद पार्षद, शाहरुख खान, आबिद खान जाबासरिया, अनीश खान, इस्लाम खान, डॉ वसीम अंसारी, मुबारिक मास्टर, सुरेश प्रजापत, इमरान दिलावरखानी, साहिल खान, कमल प्रजापत, दानिश, शैखु, जीशान खान, मौलाना लतीफ, मकसूद खा दिलावरखानी, इन सभी लोगो ने शिविर मै उपस्थित दर्ज करवाई।  शिविर में सेवाए देने वालों को लायंस क्लब द्वारा सेवा सम्मान से नवाजा गया।

Related Articles