रींगस के पीएमश्री स्कूल में हंगामा, टीचर से मारपीट:आरोप-सीसीटीवी बंद कर स्टाफ ने पीटा; प्रधानाचार्य बोले-पिटाई की बात निराधा, मेडिकल में चोट नहीं मिली
रींगस के पीएमश्री स्कूल में हंगामा, टीचर से मारपीट:आरोप-सीसीटीवी बंद कर स्टाफ ने पीटा; प्रधानाचार्य बोले-पिटाई की बात निराधा, मेडिकल में चोट नहीं मिली

सीकर : सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में स्थित पीएम श्री स्कूल में टीचरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक शिक्षक को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रींगस थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया-दोपहर 1:30 बजे सूचना मिली कि रींगस के पीएम श्री स्कूल में टीचरों के बीच विवाद हो गया है। इस पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पूछताछ में एग्रीकल्चर के व्याख्याता श्रवण सिंह थोरी ने अपने ही स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया।
टीचर का आरोप-मारपीट के दौरान सीसीटीवी बंद किए
श्रवण सिंह थोरी ने कहा-स्कूल में स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक अभिभावक ने मंच आकर उसकी बेटी को कम नंबर देने की बात कही। समारोह के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार, राहुल बाजिया, बंशीधर बाजिया, विजेंद्र सिंह ऐचरा और केडी गुप्ता ने सीसीटीवी कैमरे बंद करके उनके साथ मारपीट की। इससे उनके शरीर के कई अंगों पर चोटें आईं।
थोरी ने आरोप लगाया-इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने शारीरिक शिक्षक राहुल बाजिया पर शराब पीकर विद्यालय आने और तीन बार हॉकी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

प्रधानाचार्य बोले-मारपीट की बात निराधार
मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा-मारपीट की बात निराधार है। सम्मान समारोह के बाद मैं घर के लिए रवाना हो गया था। श्रवण सिंह थोरी उग्र स्वभाव के हैं और पहले भी विद्यालय में गाली-गलौच कर चुके हैं। कम नंबर देने वाली बात पर प्रधानाचार्य ने कहा-छात्र को 100 में से 99 अंक दिए गए थे। वहीं थोरी के मेडिकल में उनके शरीर पर चोट नहीं मिली है।
पुलिस बोली-टीचर का मेडिकल कराया
रींगस थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया-स्थानीय पीएम श्री स्कूल में शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक शिक्षक का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।