[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में दो लावारिसों को किया रेस्क्यू:अपना घर आश्रम में मिला सहारा, इलाज किया शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में दो लावारिसों को किया रेस्क्यू:अपना घर आश्रम में मिला सहारा, इलाज किया शुरू

नीमकाथाना में दो लावारिसों को किया रेस्क्यू:अपना घर आश्रम में मिला सहारा, इलाज किया शुरू

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना में मानसिक रूप से अस्वस्थ दो व्यक्तियों को अपना घर आश्रम में भर्ती कराया गया है। पहला रेस्क्यू कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार और सूरजमल मीणा की सूचना पर किया गया। गजेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा साथी नितिन पप्पी और चालक चंद्र प्रकाश ने कोटपूतली के गांव नारेहड़ा से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया। जिसका नाम मुकेश है। सूचना देने वाले ने बताया-मुकेश कई दिनों से मंदिर में रह रहा था। वह अपने नाम के अलावा कुछ भी बताने में असमर्थ था। गांव के लोग उसे खाना देते थे, जिसे खाकर वह मंदिर में ही सो जाता था। इसी टीम ने पाटन रोड से एक और व्यक्ति लीलाराम को भी रेस्क्यू किया। लीलाराम लावारिस हालत में सड़क पर घूम रहा था। दोनों व्यक्तियों को सेवा और उपचार के लिए अपना घर आश्रम में भर्ती कराया गया है। अपना घर आश्रम ऐसे जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने का काम कर रहा है। आश्रम में इन लोगों को उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।

Related Articles