पिता की स्मृति में गौ चिकित्सालय में सहयोग
पिता की स्मृति में गौ चिकित्सालय में सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
बुगाला : कारी गांव के तेजस शर्मा ने अपने पिता गिरधर गोपाल की याद में अपना कर्म गौ चिकित्सालय सौन्थली में गो सेवार्थ सहयोग दिया है। दिनेश कुमार ने बताया कि पशुओं की दवाइयों के लिए इन्होंने 11हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है।इस मौके पर आर्यन मूंड,प्रवीण सिहाग,दीपक पूनिया,बलबीर सिंह, जगदीश कुमावत,अमित सहित गौशाला के सदस्य मौजूद रहे।