उदयपुरवाटी में सरकारी ट्यूबवेल को निजी घर में लगाया:मोहल्ले के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, अधिकारी बोले-विभाग से रिपोर्ट मांगी
उदयपुरवाटी में सरकारी ट्यूबवेल को निजी घर में लगाया:मोहल्ले के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, अधिकारी बोले-विभाग से रिपोर्ट मांगी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के वार्ड 12 में सरकारी स्कूल और मोहल्ले के लिए स्वीकृत ट्यूबवेल को एक व्यक्ति के घर में लगाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता ने पीएचईडी अधिकारियों से मिलीभगत कर यह काम किया है। इससे स्कूल के बच्चों और मोहल्ले के निवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि जिस जमीन पर ट्यूबवेल बनी है, उसे सार्वजनिक किया जाए। साथ ही वहां सार्वजनिक टंकी बनाकर सभी के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन देने वालों में पार्षद लक्ष्मी सैनी, मोहनलाल सैनी, हरलाल सैनी, कुलदीप कटारिया, रामाकांत, राजकुमार, मदनलाल, विकास सैनी, विजेंद्र चंचल, अर्जुन लाल और मनीष कुमार शामिल थे। इस मामले में जब पीएचईडी के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
उदयपुरवाटी के एसडीओ सुमन सोनल ने बताया-शिकायत मिलने पर उन्होंने पीएचईडी के एईएन से बात की थी। एईएन ने उन्हें बताया कि जिस व्यक्ति के घर के पास ट्यूबवेल लगी है, उससे सहमति ले ली गई है कि वह सभी को पानी भरने देगा। एसडीओ ने एईएन को मौके पर भेजकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।