सावन के अंतिम सोमवार को ढहरवाला की ढाणी शिवभक्ति में डुबी, भंडारे का हुआ आयोजन
सावन के अंतिम सोमवार को ढहरवाला की ढाणी शिवभक्ति में डुबी, भंडारे का हुआ आयोजन

खेतड़ी : सावन के अंतिम सोमवार को संजयनगर की ढाणी ढहरवाला के शिव मंदिर में भव्य शिव अभिषेक व भंडारे का आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव से मनोज घुमरिया एवं समस्त परिवार के सौजंय से किया गया। मनोज घुमरिया की मुख्य यजमानी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रूप से भगवान भोलेनाथ का दुग्ध, दही, घी, शहद व गंगाजल से अभिषेक किया। अभिषेक के दौरान मंदिर प्रांगण “हर-हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा। मनोज घुमरिया ने बताया कि सावन शिवभक्ति का महीना है और भगवान शंकर की कृपा से ही सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष सावन के महिने में किया जाता है। अभिषेक के पश्चात शिव स्तुति और आरती का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हरीराम मीणा, मनीष घुमरिया, जगमोहन, हनुमान जाखड़, लक्ष्मीनारायण, श्री राम कुमावत, सुशील कुमार, रमेश कुमावत, केदार शर्मा, कैलाश बगड़िया, सुरेंद्र फौजी, कमलेश सोनी, बलबीर छापोला सहित सैंकड़ों श्रद्धांलुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।