हथियारों सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, सुनिल पूनिया पर फायरिंग की थी योजना
पुलिस थाना मंड्रेला व एजीटीएफ चिड़ावा की संयुक्त कार्रवाई, एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : झुंझुनूं जिले में अपराध पर लगाम लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंड्रेला थाना पुलिस और एजीटीएफ टीम चिड़ावा ने संयुक्त कार्रवाई कर दो बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृत बुहाना-चिड़ावा के पुलिस उप अधीक्षक विकास कुमार धिंधवाल के पर्यवेक्षण में की गई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने किया।
03 अगस्त 2025 को गश्त के दौरान थानाधिकारी सुरेश रोलन को एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत (एचसी 95) से सूचना प्राप्त हुई कि बजावा सूरों का से मंड्रेला की ओर दो युवक एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं, जिनमें से एक चंदन ऊर्फ बाज थाना मंड्रेला का सक्रिय बदमाश है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत रवाना होकर मंड्रेला-पिलानी रोड पर निर्माणाधीन होटल के सामने पहुंची। मौके पर दो युवक मोटरसाइकिल के पास खड़े दिखाई दिए।
पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सामने से आ रही एजीटीएफ टीम चिड़ावा ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंदन ऊर्फ बाज पुत्र वीरसिंह (उम्र 20 वर्ष, निवासी ठिमाउ छोटी, थाना हमीरवास, जिला चूरू) और निखिल ऊर्फ शूटर पुत्र दामोदर (उम्र 19 वर्ष, निवासी जवाहरपुरा, थाना मंड्रेला, जिला झुंझुनूं) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान चंदन के पास से एक अवैध देशी पिस्टल व दो कारतूस तथा निखिल के पास से एक अवैध देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुए। दोनों को आर्म्स एक्ट की धारा 3/9/25 में गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल (इंजन नंबर HA11EDN4E42322, चेसिस नंबर MBLHAW120N4E25417) भी जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे ढंढारिया निवासी बीडीसी मेंबर सुनिल पूनिया से पैसों की मांग कर रहे थे। जब सुनिल ने इनकार कर दिया, तो दोनों ने उसे सबक सिखाने के इरादे से हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। वे सुनिल पूनिया पर फायरिंग करने के लिए मौके की तलाश में थे।पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क, हथियारों की आपूर्ति व अन्य आपराधिक कनेक्शन का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।