रिशालदारो की कोटड़ी में पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ
रिशालदारो की कोटड़ी में पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित रिशालदारो की कोटडी के प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें अनवर खान रिटायर्ड एस एच ओ एव आमिर खान सोनू द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। अनवर खान ने कहा पेड़ लगाना जीवन में बहुत महत्व रखता है, क्योंकि यह हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु प्रदूषण को कम करते हैं। इसके अलावा, पेड़ जैव विविधता को बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़ लगाना हमारे भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है। हर इंसान को अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण साफ सुथरा रहता है शुद्ध हवा मिलती है।
पौधारोपण में शकिल दुर्रानी फुटबॉल क्लब अध्यक्ष चूरू, हमीद खान रिसालदार, साबिर अंसारी, डॉक्टर वसीम अंसारी, इदरीश छिम्पा, पंकज सोनी, विनोद पेन्सिया, क्यूब खा, कमल प्रजापत, इमरान सिसोदिया, अब्दुल अल कुरैशी, मुनाफ तंवर कुरैशी, तालिब, विक्की सिंधि उपस्थित रहे और पौधारोपण किया।