पिलानी को मिलेगा मैंड्रेला से पानी, दहिया के प्रयास लाए रंग
₹35.58 करोड़ की जल परियोजना को मिली मंजूरी, AMRUT 2.0 योजना के तहत होगा कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बहुप्रतीक्षित जलापूर्ति परियोजना को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। झुंझुनूं जिले की पिलानी विधानसभा को अब मैंड्रेला से सीधे जल आपूर्ति की सुविधा मिलने जा रही है। यह सफलता भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया के सतत प्रयासों का परिणाम है।
राजेश दहिया ने बताया कि पिलानी में गिरते जलस्तर और गंभीर पेयजल संकट को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर तथा भेंट कर अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में अधिकांश क्षेत्रों को मैंड्रेला होकर जलापूर्ति हो रही है, ऐसे में पिलानी, जो कि इसी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, उसे इससे वंचित नहीं रहना चाहिए।
इसी मांग के तहत पिलानी की जलापूर्ति योजना (UWSS) को AMRUT 2.0 योजना में शामिल किया गया, जिसके तहत पूर्व में ₹27.28 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त थी। अब राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर ₹35.58 करोड़ कर दिया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय राज्य उच्चाधिकार प्राप्त संचालन समिति (SHPSC) की 9वीं बैठक में लिया गया।
दहिया ने बताया कि उन्होंने इस परियोजना के लिए लगातार राज्य सरकार से पत्राचार किया और इसकी अनुवर्ती कार्रवाई को प्राथमिकता दी। उनका कहना है कि यह स्वीकृति पिलानी की वर्षों पुरानी जल समस्या का स्थायी समाधान लेकर आएगी।
राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह निर्णय विकास, विश्वास और समर्पण की जीत है। पिलानी की जनता को अब पीने के पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। मैं प्रदेश सरकार का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की।”
यह परियोजना पिलानी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लाखों नागरिकों को राहत देगी और आने वाले समय में क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।