[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में शहीद दीप सिंह निर्वाण की प्रतिमा का हुआ अनावरण, अतिथियों ने वीरांगना और परिवार का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में शहीद दीप सिंह निर्वाण की प्रतिमा का हुआ अनावरण, अतिथियों ने वीरांगना और परिवार का किया सम्मान

समाजसेवी मनोज घुमरिया ने शहीद वीरांगना रेखा कंवर को दी 1 लाख 11 हजार की सहायता राशि, प्रधान मनीषा गुर्जर ने शहीद प्रतिमा से घर तक पक्की सड़क बनाने की घोषणा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत की ढाणी रामा, ज्ञानीराम का कुआं, वार्ड 12 में शनिवार को शहीद दीप सिंह निर्वाण की प्रतिमा का अनावरण समारोह श्रद्धा और सम्मान के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल रामावतार सिंह शेखावत ने की, जबकि मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर और समाजसेवी मनोज घुमरिया रहे। समारोह में प्रेम सिंह बाजोर और समाजसेवी मनोज घुमरिया ने शहीद दीप सिंह निर्वाण की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने ‘शहीद दीप सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए। इस दौरान शहीद वीरांगना रेखा कंवर भावुक होकर फफक पड़ीं, जिन्हें मंच पर लाकर पुष्प और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। शहीद की माता रतन कंवर, पिता भरत सिंह निर्वाण, भाई लक्ष्मण सिंह, बेटी जिया और पुत्र रोहित का भी पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया।

समाजसेवी मनोज घुमरिया ने कहा कि देश के जवान सीमाओं पर डटे रहते हैं तभी हम रात को चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार का सम्मान करना समाज का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि दीप सिंह निर्वाण जैसे वीरों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और उनके बच्चों को कोई कमी महसूस नहीं होने देना चाहिए। इसी भाव से उन्होंने शहीद वीरांगना रेखा कंवर को 1 लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हर जरूरत पर पूरा सहयोग रहेगा। मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि शहीद किसी जाति, धर्म या गांव के नहीं होते, वे पूरे राष्ट्र के गौरव होते हैं। उन्होंने कहा कि दीप सिंह निर्वाण ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए-ऐसे शहीदों को केवल सैनिक नहीं बल्कि देवताओं से भी बड़ा दर्जा मिलना चाहिए। बाजोर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी शहीदों से प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लें और अपने गांव-शहर में शहीदों की याद को जिंदा रखें। उन्होंने कहा कि शहीद का परिवार समाज की साझी जिम्मेदारी है।

शहीद दीप सिंह निर्वाण की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रवीण भोजगड़िया ने शहीद परिवार की ओर से तीन सूत्रीय मांग प्रशासन के सामने रखी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भिखा वाला जोहड़ ढाणी रामा का नाम शहीद दीप सिंह निर्वाण के नाम पर रखा जाए। साथ ही शहीद प्रतिमा से शहीद के घर तक पक्की सड़क बनाई जाए। तीसरी मांग में प्रतिमा स्थल से ढाणी बाढान जाने वाले रास्ते को 2 किलोमीटर मुख्य सड़क से जोड़ने मांग की गई, ताकि गांव के लोग लाभान्वित हों और शहीद की स्मृति हमेशा अमर रहे।

प्रेम सिंह बाजोर ने सरकार तक माग भेज कर समाधान का आश्वासन दिया। वही खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने इस अवसर पर शहीद प्रतिमा से शहीद परिवार के घर तक पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की।

राजकुमार सिंह निर्वाण ने जानकारी दी कि दीप सिंह निर्वाण सीआरपीएफ की आरएएफ यूनिट 103 वजीराबाद, दिल्ली में तैनात थे। 31 जुलाई 2024 को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग ले जाया गया, जहां 1 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वे मात्र 34 वर्ष के थे और भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई लक्ष्मण सिंह भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। शहीद की पत्नी रेखा कंवर गृहिणी हैं, उनकी बेटी जिया 8 वर्ष की और बेटा रोहित मात्र 20 माह का है।कार्यक्रम का संचालन पाल सिंह नीमकाथाना ने किया।

इस अवसर पर कैप्टन लक्ष्मण सिंह, राधेश्याम जांगिड़, सत्यनारायण सुरेलिया, इंद्राज सिंह डोई, मदन सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह शेखावत, प्रवीण भोजगड़िया, संदीप सिंह कांट, बहादुर सिंह निर्वाण, हवलदार उमराव सिंह निर्वाण, प्रहलाद सिंह निर्वाण, हवलदार राजेंद्र सिंह, हरिओम उसरिया, मनीष बन्ना, ओमप्रकाश सिराधना, हवलदार महेंद्र सिंह, मोहन सिंह निर्वाण डाडा फतेहपुरा, ओमवीर सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह निर्वाण, सुमित धानियाँ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles