देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि सूचना पर मुख्य बाजार में दबिश देकर एक युवक को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी ने अपना नाम सलुक उर्फ देवा निवासी गुर्जरवास होना बताया। उसके बाद हथियार लाइसेंस नहीं था। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी यादव ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले युवक को पकड़वाने में सिपाही अजय भालोठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।