12 घंटे में नाबालिग दस्तयाब, एक आरोपी गिरफ्तार
12 घंटे में नाबालिग दस्तयाब, एक आरोपी गिरफ्तार

सिंधाना : पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को भी 12 घंटे में दस्तयाब कर लिया गया है। मामले में ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग बच्ची को अशोक, कालु हिमांशु, श्रवण व दो अन्य लोग जबरदस्ती उठाकर ले गए। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने नाबालिग को 12 घंटे में दस्तयाब कर आरोपी फौज का मोहल्ला झुंझुनूं निवासी अंशु उर्फ अशोक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जुर्म कबूलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।