प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी काशू हलवाई की पत्नी का निधन
प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी काशू हलवाई की पत्नी का निधन

चिड़ावा : कस्बे के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी और चिड़ावा के पेड़े को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले कैलाशचंद्र फतेहपुरिया ‘काशू हलवाई’ की पत्नी संतोष देवी फतेहपुरिया का गुरूवार रात को निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र मनोज और संजय सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है। शुक्रवार को गमगीन माहौल में संतोष देवी फतेहपुरिया का अंतिम संस्कार किया गया।
संतोष देवी के निधन पर पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदर प्रसाद हिम्मतरामका, वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र कोच, पूर्व पार्षद सुरेश भूकर, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री राकेश सर्राफ, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम सुखाड़िया सहित अन्य विशिष्टजनों ने शोक जताया है। आपको बता दें कि संतोष देवी फतेहपुरिया के निधन पर शोक बैठक उनके निज निवास अरड़ावतिया कॉलोनी में 10 अगस्त रविवार तक दोपहर तीन से छह बजे तक होगी।