[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जल भराव के निस्तारण के लिए संसाधनों का करें बेहतरीन प्रबंधन : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जल भराव के निस्तारण के लिए संसाधनों का करें बेहतरीन प्रबंधन : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने तारानगर उपखंड मुख्यालय पर बरसात के दौरान जल भराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिले के तारानगर उपखंड मुख्यालय पर बरसात के दौरान हुए जल भराव की स्थितियों का जायजा लिया व अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। जल भराव क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जल भराव के निस्तारण के लिए संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन करें। पानी भराव क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पर्याप्त पंप, मोटरें आदि लगाएं तथा शीघ्र पानी निकास सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी मुस्तैद रहें। आमजन से किसी भी माध्यम से जल भराव की सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। फील्ड स्तरीय टीम ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन प्रबंधन के साथ काम करें। विकास अधिकारी, तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव समस्या के निस्तारण के लिए समुचित मॉनीटरिंग करें।

जिला कलक्टर ने ​तारानगर उपखंड मुख्यालय पर वार्ड नंबर 2, 3 व बस स्टैण्ड के पीछे एसटीपी, श्मशान भूमि की क्षतिग्रस्त दीवार, राउमावि, अंबेडकर सर्किल आदि स्थानों पर जल भराव का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, बीडीओ अशोक कुमार, ईओ अजय प्रताप सिंह, राकेश जांगिड़ सहित आमजन मौजूद रहे।

Related Articles