[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में टायर निकलने से तेज रफ्तार कार पलटी:6 घायलों को डीबी अस्पताल में कराया भर्ती, फतेहपुर बकरी देखने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में टायर निकलने से तेज रफ्तार कार पलटी:6 घायलों को डीबी अस्पताल में कराया भर्ती, फतेहपुर बकरी देखने जा रहे थे

चूरू में टायर निकलने से तेज रफ्तार कार पलटी:6 घायलों को डीबी अस्पताल में कराया भर्ती, फतेहपुर बकरी देखने जा रहे थे

चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गांव सिरसला के पास एनएच 52 पर तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार का टायर अचानक निकल जाने से गाड़ी पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत घायलों का इलाज शुरू किया। सूचना मिलने पर दूधवाखारा थाना के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली।

घायल विजय (18) ने बताया कि वे गांव रतनपुरा से फतेहपुर बकरी देखने के लिए जा रहे थे। सिरसला गांव के पास जब वे जा रहे थे, तभी दौड़ती फॉरच्यूनर का टायर निकल गया। इससे कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में रतनपुरा निवासी विजय (18), लोहसना छोटा निवासी विकास कुमार (17), रतनपुरा निवासी संदीप कुमार (20), सत्यवीर (45), रतनपुरा निवासी ओंकार (30) और दयावठ ताराचंद (45) घायल हुए। एक साथ छह घायलों के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तुरंत एकत्रित हो गए। अस्पताल के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।

Related Articles