विशाल संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन कल
विशाल संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन कल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुन दास महाराज एवं बाबा आनंद गिरी महाराज, प्रान्त सह धर्माचार्य प्रमुख रामानंद पाठक ने किया पोस्टर विमोचन, हिन्दू समाज से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान। नगर युवा संघ, झुंझुनूं द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर तृतीय विशाल संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 जुलाई 2025, गुरुवार को सायं 7:15 बजे से छावनी नरेश बालाजी मंदिर, झुंझुनूं में किया जा रहा है।
इस शुभ आयोजन के प्रचार हेतु कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुन दास महाराज, श्री श्री 108 बाबा आनंद गिरी महाराज, प्रान्त सह धर्माचार्य प्रमुख रामानन्द पाठक के पावन करकमलों द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दू समाज से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में भाग लें एवं भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महंत बालक नाथ योगी महाराज (विधायक तिजारा अलवर),स्वामी बालमुकुंदआचार्य महाराज, (विधायक हवामहल जयपुर), संत नवरत्न गिरी महाराज (खासोली धाम, चूरू) एवं बाबा आनंद गिरी जी महाराज (मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, झुंझुनूं) की पावन उपस्थिति रहेगी।
इस अवसर पर पार्षद अशोक प्रजापति, सुशील प्रजापति, रोहन सैनी, पिंटू कुमावत,बगड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत,अनिल कुमावत, रोहित स्वामी, हितेश, किशन सिंह पंवार, अशोक सैनी, डॉ अशोक कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।