बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड आफीसर्स एसोशिएशन की साधारण सभा होटल खाना खजाना स्टेशन रोड, झुंझुनूं में आयोजित की गई
बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड आफीसर्स एसोशिएशन की साधारण सभा होटल खाना खजाना स्टेशन रोड, झुंझुनूं में आयोजित की गई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बैंकों में पेंशन अपडेशन तथा कम्युटेशन की राशी कटने की अवधि कम करवाने के बारे में वीचार विमर्श किया गया। सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के समय कुछ पेंशन की राशि एक मुसत कट जाती है जो बाद में ब्याज सहित 15 साल में कट कर जमा होती है। कुछ वर्ष पहले जमा पर ब्याज दर ज्यादा थी उस समय 15 वर्ष तक यह राशि काटना उचित था मगर अब जमा पर ब्याज की दर आधी रह गयी है। इसलिए यह राशि 10 वर्ष में पूरी हो जाती है इसलिए कम्युटेशन की राशि सिर्फ 10 वर्ष तक ही कटनी चाहिए।
आज की मिटिग में बैंक ऑफ बड़ौदा ओ बी सी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्म पाल योगी, रिटायर्ड आफीसर्स एसोशिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रघूवीर सिंह दुलड़, झुंझुनूं यूनीट के अध्यक्ष रतनलाल वर्मा,यूनिट सचिव मीश्राराम झाझडिया, सुमेर सिंह कुलहरि, सुबेसिंह यादव, विजेन्द्र कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, दयाराम पूनीया, किशनलाल कड़वासरा, रामावतार झिंगर , दाताराम, महावीर सैनी आदि काफी लोग मौजूद थे