अंतरराष्ट्रीय कंपनी एम.एस. फिन कैप मे जेजेटी विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन
अंतरराष्ट्रीय कंपनी एम.एस. फिन कैप मे जेजेटी विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव के तहत वाणिज्य एवं मैनेजमेंट संकाय के विद्यार्थियों हेतु एक साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया। इस साक्षात्कार आयोजन का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ अजीत कुमार ने किया। साक्षात्कार लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय एम.एस.फीन कैप प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियो ने रिलेशनशिप अधिकारी एवं सेल्स अधिकारी पद हेतु साक्षात्कार लिया। इस साक्षात्कार प्रक्रिया में कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 30 विद्यार्थियों का चयन पंजीकरण हेतु दूसरे चरण के लिए किया गया। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिंबडेवाला ने इस साक्षात्कार आयोजन की सफलता के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राजस्थानी सेवा संघ के उपाध्यक्ष विशाल टीबड़ेवाला ने कहा कि हमारे समस्त योग्य विद्यार्थीयों के रोजगार के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल भविष्य में निरंतर साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए करता रहेगा | यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ अजीत कुमार ने कहा कि हमारे समस्त विद्यार्थी कहीं ना कहीं रोजगार प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं तो हमें अत्यधिक प्रसन्नता होगी। उन्होंने साक्षात्कार के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम संयोजक डॉ महेश सिंह राजपूत एवं रितिका पांडे को शुभकामना दी।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ राम दर्शन फोगाट ,डॉ वीरेंद्र सिंह माठ, डॉ अनिल कड़वासरा ,डॉ अरुण कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ विनीता चौधरी, डॉ अंकित सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ नीरज बसोतिया, मिस ज्योति, डॉ रामनिवास सोनी, आदि उपस्थित रहे।