नागपंचमी पर भोफाला खोह में स्थित हीरामल महाराज का भरा मेला
नागपंचमी पर भोफाला खोह में स्थित हीरामल महाराज का भरा मेला

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां
उदयपुरवाटी : नागपंचमी के पावन अवसर पर ग्राम भोफाला खोह स्थित प्राचीन हीरामल महाराज मंदिर में पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में धोक लगाकर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। हीरामल थांई के भक्त फूलाराम एवं खेताराम गुरुजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की शुरुआत मंदिर परिसर में भजन संध्या और जागरण से हुई जिसमें समाज के विभिन्न गोठियों ने भाग लिया और रात्रि भर भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रातःकाल विधिवत रूप से हवन किया गया जिसमें भक्तों ने आहुतियां देकर अपने पापों से मुक्ति की कामना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के समय मंदिर परिसर जय नागराज, जय हिरामल जी के नारों से गूंज उठा।
मेले में बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चों के लिए झूले, खिलौने, मिष्ठान्न और खेल सामग्री की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं महिलाओं ने श्रृंगार, वस्त्र और पूजा-सामग्री की खरीददारी कर आयोजन को और भी रंगीन बना दिया।श्रद्धालुओं ने बताया कि नागपंचमी पर हिरामल महाराज मंदिर में धोक लगाना उनके परिवार की वर्षों पुरानी परंपरा है और हर वर्ष यहां आकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक, मंदिर समिति के सदस्यगण और समाजसेवी मौजूद रहे। मंदिर समिति ने मेला शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर इन्द्राज गुर्जर, शैतान खलवा, सरदारमल, हनुमान, जयराम गुर्जर, हजारी गुर्जर, जगदीश, शंकर, गुटाराम, गिरधारी सिंह, उमराव खटाणा, रामेश्वर खटाणा, मंगेजाराम, मदनलाल मणकस, मदन चोरठ, कानाराम, बिड़दू, छोटु, धुडा़राम, रामुतार, घासी, जयलाराम, महेंद्र चोरठ, रतन चावड़ा, महिपाल गुर्जर, रामकरण सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।