गोधाम पालवास में शिव महापुराण कथा आज से
गोधाम पालवास में शिव महापुराण कथा आज से
झुंझुनूं : करणी गोपाल गौधाम पालवास में शिव महापुराण कथा बुधवार से शुरू होगी। दोपहर सवा दो बजे से होने वाली यह कथा 6 अगस्त तक जारी रहेगी। गौवत्स चन्द्रमादास के सानिध्य में बावलिया बाबा आश्रम कुचामन के पंडित प्रकाशदास नारायण कथा वाचन करेंगे। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा।