जर्जर हवेली गिरने की कगार पर, बड़ा हादसा टालने को छात्रों ने उठाई आवाज़, उपखंड अधिकारी और नगरपालिका जेईएन को दिया ज्ञापन
जर्जर हवेली गिरने की कगार पर, बड़ा हादसा टालने को छात्रों ने उठाई आवाज़, उपखंड अधिकारी और नगरपालिका जेईएन को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित एक अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी निजी हवेली कभी भी धराशायी हो सकती है। विद्यार्थियों ने इस खस्ताहाल भवन को लेकर गहरी चिंता जताई है। छात्र प्रतिनिधि रोहित चांवरिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी दीपक चंदन और नगरपालिका जेईएन शुभम सैनी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस हवेली की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के दौरान इसके गिरने की संभावना और बढ़ जाती है। कॉलेज परिसर के समीप होने के कारण विद्यार्थियों और आमजन की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय छात्रों का कहना है कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह किसी गंभीर दुर्घटना या बड़े हादसे का कारण बन सकता है। ज्ञापन में यह अपील की गई है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाए ताकि संभावित जानमाल की क्षति को रोका जा सके। छात्रों ने प्रशासन से जर्जर भवन को गिरवाने या सुरक्षित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोनू, रौनक, नितेश, राहुल राजपूत, तौफीक, रोहित, पायल, खुशी, आशा, रितिका, ज्योति, सिमरन, मुस्कान, दीपिका, कोमल एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।