[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में महिला होमगार्ड से की मारपीट:खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस आ रही थी, बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर की मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में महिला होमगार्ड से की मारपीट:खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस आ रही थी, बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर की मारपीट

सीकर में महिला होमगार्ड से की मारपीट:खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस आ रही थी, बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर की मारपीट

खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस स्कूटी से सीकर आ रही महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों ने मारपीट और छेड़छाड़ की। बदमाशों ने होमगार्ड की स्कूटी रुकवाकर मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना सीकर के रानोली थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में होमगार्ड समदर खीचड़ (42) निवासी देवीपुरा (सीकर) ने बताया- वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी हुई है। 27 जुलाई को वह दोपहर के करीब 2:30 बजे ड्यूटी कर स्कूटी से सीकर आ रही थी। वह रायपुरा के शराब ठेका से थोड़ा आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवा कर मारपीट की।

महिला होमगार्ड खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस सीकर आ रही थीं, इस दौरान मारपीट हुई।
महिला होमगार्ड खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर वापस सीकर आ रही थीं, इस दौरान मारपीट हुई।

महिला ने जब शोर-शराबा किया तो आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अरेस्ट कर ले गई। घटना में महिला को बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है।

आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि खाटूश्यामजी थाना में श्रीचंद पुलिस वाला उनका भाई है। पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर सकती। फिलहाल पुलिस ने महिला होमगार्ड की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल झाबरमल कर रहे हैं। पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles