तेजपुर में द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन
रूपारेल बांध पर बने देवरी महादेव मंदिर से कावड़ियों ने उठाई कावड, तेजपुर के नर्मदा धाम पर कावड़ यात्रा का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हर्ष स्वामी, स्वतंत्र पत्रकार
चित्तौड़गढ़ : तेजपुर कस्बे में रविवार को धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रूपारेल बांध पर स्थित पावन देवरी महादेव मंदिर से शुरू हुई और तेजपुर के नर्मदा धाम पर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई।
25 कावड़ियों ने उठाई कावड़, गूंजे भोलेनाथ के जयकारे
इस बार कावड़ यात्रा में 25 श्रद्धालु भोले भक्तों ने भाग लिया। सभी ने देवरी महादेव मंदिर से गंगाजल समान पवित्र जल से भरी कावड़ें उठाकर पैदल यात्रा शुरू की। यात्रा मार्ग में ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत
कावड़ यात्रा के स्वागत में कस्बे के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रास्ते में कई स्थानों खेड़ी में भी श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों ने जलपान और विश्राम व्यवस्था कर पुण्य अर्जित किया।
पूजा-अर्चना में रही विशेष यजमानी
नर्मदा धाम पर कावड़ यात्रा का समापन हुआ, जहां मुख्य यजमान प्रकाश अमेटा व मधु के सान्निध्य में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भोलेनाथ का अभिषेक कर आरती की गई और प्रसाद वितरण भी हुआ।
प्रमुख श्रद्धालु रहे शामिल
इस धार्मिक आयोजन में प्रकाश अमेटा, घनश्याम अमेटा, संपत अमेटा, किशन प्रजापत, चुन्नीलाल, राधेश्याम, रोशन धाकड़, राजू, प्रकाश तेली, विजय, शिवम, प्रहलाद, सुमित धाकड़, शिव अमेटा, गोपाल, रतन धाकड़, गणेश धाकड़, मोहित, यशपाल, कमलेश प्रजापत सहित अनेक शिवभक्त मौजूद रहे।