लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू कार्यालय में तीज़ मोहत्सव का आयोजन
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू कार्यालय में तीज़ मोहत्सव का आयोजन

झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं कार्यालय में तीज महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पूजा की और तीज के गीत गाए। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के महिलाओ ने भाग लिया और त्योहार की खुशियों में शामिल हुए।
झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया की लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं के बारे में जानकारी के अनुसार, यह ट्रस्ट सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल है। ट्रस्ट की गतिविधियों को देखते हुए, तीज महोत्सव के आयोजन में भी ट्रस्ट ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की ।
महिला प्रकोस्ट प्रभारी ग्यारशी देवी ने जानकारी दी हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने सुंदर नाच-गाने और झूले पर झूलकर आनंद लिया। यह त्योहार महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर पारंपरिक गीतों और नृत्यों का आनंद लेती हैं। झूले पर झूलना और नाच-गाने का आनंद लेना इस त्योहार की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो महिलाओं को एक साथ लाती है और उनके जीवन में खुशियां भरती है। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर नाच-गाने का आनंद लिया और अपने परिवार के साथ खुशियां मनाईं। यह त्योहार महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपने जीवन में खुशियां और आनंद भर सकती हैं।
इस मौके पर विना रानी, ममता कुमावत, सोनू कुमावत, शालू कुमावत, ममता बाकोलिया, सरोज घोटड़, समीर गनोलिया, फेमियश निशांत गनोलिया, सुरेश सिमार, नरोतम लाल, प्रदीप दुलगच, राजेंद्र कुमार कनोड़िया और विनोद बाकोलिया ने सहयोग दिया। ये सभी लोग विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं और समाज में अपना योगदान दे रहे हैं. इन सभी व्यक्तियों ने हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहयोग दिया और इसकी सफलता में योगदान दिया।