इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी चुरु द्वारा आल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 रविवार को होगा
इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी चुरु द्वारा आल मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 रविवार को होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू द्वारा आयोजित किया जाने वाला, बहू प्रतीक्षित प्रतिभा सम्मान समारोह (बोर्ड 10th /12th कक्षा के छात्र), 27 जुलाई, 2025 को होने जा रहा है। स्थान : जयपुर रोड, चूरू स्थित मदरसा, जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम, चूरू। समय : सुबह 10 बजे। 27 जुलाई, 2025 रविवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में संपन्न होगा जिसमें समाज के प्रबुद्ध जन एवं समाज की छात्र-छात्राएं प्रतिभाएं सम्मानित होंगी समाज के सभी गणमान्यजनों से निवेदन है कि, समारोह में समय पर पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करें और आयोजन को सफल बनाएँ। समारोह की तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है।