इस्लामपुर के संकल्प जांगिड़ को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर मिला गोल्ड मेडल
इस्लामपुर के संकल्प जांगिड़ को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर मिला गोल्ड मेडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में बुधवार को दूसरा दीक्षांत समारोह (2023-2024) आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने की और विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा थे। राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीक्षांत केवल एक समारोह नहीं बल्कि विद्यार्थियों के जीवन का नया अध्याय है। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि युवा शक्ति नवाचार की जननी है शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखकर नवाचार करें। स्वरोजगार अपनाएं और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें। समारोह में विश्वविद्यालय के 841 स्टूडेंट्स को डिग्रियां और 16 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इसी समारोह में इस्लामपुर निवासी संकल्प जांगिड़ पुत्र श्यामसुंदर जांगिड़ को भी बीई (रसायन विज्ञान) में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर अतिथियों की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जांगिड़ को गोल्ड मेडल मिलने पर कस्बे के लोगों ने उनके परिजनों को बधाई दी। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर शहर विधायक देवेंद्र जोशी, विधायक जालोर छगनसिंह राजपुरोहित, विधायक सिवाना हमीरसिंह भायल, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अखिलरंजन गर्ग, एनआईएफटी के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद, काजरी के निदेशक प्रो. विनोद व्यास, आफरी जोधपुर के निदेशक प्रो. तरुणकांत सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।