कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय सचिव बने गोठवाल:सम्मेलन में उठाए जनता के मुद्दे, बोले- स्मार्ट मीटर का विरोध करेंगे
कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय सचिव बने गोठवाल:सम्मेलन में उठाए जनता के मुद्दे, बोले- स्मार्ट मीटर का विरोध करेंगे

झुंझुनूं : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्स वादी-लेनिनवादी) यानी भाकपा-माले का चिड़ावा-बुहाना एरिया सम्मेलन गुरुवार को किसान महासभा कार्यालय में संपन्न हुआ। रामप्रताप यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में चिड़ावा-बुहाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से किसान, मजदूर और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्मेलन में सर्वसम्मति से शीशराम गोठवाल को नया एरिया सचिव चुना गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव रामचंद्र कुलहरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।
संसाधन पूंजीपति मित्रों को दे रही सरकार
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश की सार्वजनिक संपत्तियों और संसाधनों को अपने पूंजीपति मित्रों के हवाले कर रही है, जिससे गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग लगातार शोषण और दमन का शिकार हो रहा है।कुलहरी ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे माहौल में भाकपा-माले देश के अंतिम पंक्ति के नागरिकों के हक की लड़ाई सड़क पर लड़ने वाली पार्टी है और यह संघर्ष अब और तेज किया जाएगा।
सम्मेलन को सिंघाना-खेतड़ी एरिया सचिव कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, कामरेड हरी ओम पिलानी, कामरेड राम सिंह बराला, कामरेड वीरभान सिंह, कामरेड विद्याधर सिंह गर्सा, कामरेड रामनारायण ढेवा, कामरेड पवन पुनिया, कामरेड जसवीर सिंह नेहरा, कामरेड देवेन्द्र कुल्हार, कामरेड संतलाल, कामरेड रामसिंह धनखड़, कामरेड सुरेन्द्र सिंह बख्तावरपुरा, कामरेड विजय कुमार आल्हा और कामरेड रत्तीराम राव सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने देश में मौजूदा हालात को गरीब विरोधी बताते हुए पार्टी की नीतियों पर आधारित जनसंघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर के जबरन विरोध पर प्रस्ताव पारित सम्मेलन में एक अहम प्रस्ताव पारित कर स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के खिलाफ कड़ा जनविरोध दर्ज किया गया। इसमें सुलताना कस्बे में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर मेघवाल समुदाय की महिलाओं और कामरेड सुरेश महला पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को तुरंत वापस लेने की मांग की गई। साथ ही, विरोध कर रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई।
पार्टी ने निर्णय लिया कि पूरे चिड़ावा-बुहाना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की जबरदस्ती का जनविरोध किया जाएगा और लोगों को इसके खिलाफ संगठित किया जाएगा भाकपा-माले इस मुद्दे को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाएगी।नए नेतृत्व में तेज होंगे किसान-मजदूर संघर्ष सम्मेलन के अंत में नए एरिया सचिव के रूप में शीशराम गोठवाल के नाम की घोषणा की गई।