[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन

पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

मलसीसर : के.के. तकनीकी विकास संस्थान, झुंझुनूं के तत्वावधान में पैसिफिक स्कूल, मलसीसर में बच्चों के यौन शोषण से संरक्षण के लिए बनाए गए पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने की।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, सुशील शर्मा, राजवीर सिंह और नावेद खान उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों, और यौन शोषण से बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कानून बच्चों को यौन उत्पीड़न, अश्लील सामग्री और यौन हमले से संरक्षण प्रदान करता है, साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान करता है।

संस्था अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने अपने संबोधन में कहा, “बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूकता फैलाना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।” उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से इस कानून को समझने और बच्चों के सुरक्षित माहौल को सुनिश्चित करने की अपील की

प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। सुशील शर्मा, राजवीर सिंह और नावेद खान ने भी अपने विचार साझा किए और समाज में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। के.के. तकनीकी विकास संस्थान ने भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प लिया।

Related Articles