फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 दर्जन स्टोरियो गिरफ्तार, करीबन 14 लाख पचास हजार जब्त
फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 दर्जन स्टोरियो गिरफ्तार, करीबन 14 लाख पचास हजार जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : सीकर के फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन स्टोरियो और उनसे करीबन 14 लाख पचास हजार जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक प्रवीन नायक नूनावत ने बताया कि फतेहपुर में लाला बियाणी निवासी फतेहपुर (जुआ संचालक) अपने पुराने मकान में ताश पती पर दाव लगाकर जुआ खिला रहा है सूचना पर लाला उर्फ रवि बियाणी निवासी फतेहपुर के बंद मकान पर दबिश दी जाकर चैकिंग की गई तो एक कमरें में मौके पर 38 जुआरी ताश पती पर रूपयों पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गये जिनकी मौके पर ही तलाषी ली जाकर कार्यवाही कर ताश पती की गडियां व 14 लाख 50 हजार जुआ राशि बरामद कर सभी 38 जुआरियों को जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा मकान मालिक लाला उर्फ रवि बियाणी मकान में मौजुद नही मिला जिसकी तलाश जारी है गिरफ्तार जुआरियेां में कमल नायक निवासी सिंघाना, योगेश निवासी मण्डावा, युसुब निवासी चुरू, सुभराती निवासी चुरू महेश कुमार निवासी मण्डावा पवन निवासी फतेहपुर संजय निवासी पिलानी, हनीफ निवासी मण्डावा बाबु निवासी झुंझुनूं, सुभाष निवासी थोरासी, श्यामलाल निवासी फतेहपुर सुरेश कुमार निवासी वार्ड न 20 पिलानी पुनित निवासी लक्ष्मणगढ मुकेश निवासी फतेहपुर राजकुमार निवासी फतेहपुर पुर्णसिह निवासी प्रताप नगर जयपुर 17, खैराती निवासी पिलानी, विजेन्द्र निवासी वार्ड न 44 लक्ष्मणगढ निलेश निवासी वार्ड न 12 लक्ष्मणगढ, मुन्नाराम निवासी गोपालपुरा, सुजानगढ़, मुलचन्द निवासी वार्ड न 23 सीकर किशनलाल निवासी सुजानगढ़ परमेश्वर निवासी डीडवाना पप्पु निवासी सुजानगढ़ विकास शर्मा निवासी चुरू सुरेन्द्र निवासी मीगना, सुजानगढ जिला चुरू, असलम निवासी मण्डावा, भागीरथ निवासी सुजानगढ़, तोफिक निवासी वार्ड न 32 झुंझुनूं, रिछपाल निवासी खालासी मण्डावा.दाउद निवासी मलसीसर राजविन्द्र निवासी सिगोदडा बडा, लक्ष्मणगढ, लक्ष्मणसिह निवासी हुडिल खुर्द, रामजीलाल निवासी वार्ड न 48 फतेहपुर प्रेमप्रकाश निवासी दौसा धर्मेन्द्र निवासी वार्ड न 46 फतेहपुर, अबरार अहमद निवासी वार्ड न 18 झुंझुनूं .सतीश निवासी सिंघाना है।