[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘मैंने उसका रेप नहीं किया,लाडली बेटी-बेटे को क्या मुंह दिखाऊंगा’:बिजनेसमैन का सुसाइड नोट- मेरी लाश सैलून के सामने ले जाना, मुझे सुकून मिल जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘मैंने उसका रेप नहीं किया,लाडली बेटी-बेटे को क्या मुंह दिखाऊंगा’:बिजनेसमैन का सुसाइड नोट- मेरी लाश सैलून के सामने ले जाना, मुझे सुकून मिल जाएगा

'मैंने उसका रेप नहीं किया,लाडली बेटी-बेटे को क्या मुंह दिखाऊंगा':बिजनेसमैन का सुसाइड नोट- मेरी लाश सैलून के सामने ले जाना, मुझे सुकून मिल जाएगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक बिजनेसमैन ने सड़क पर हाथ की नस काटकर सुसाइड कर लिया। बिजनेसमैन के पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपने सैलून में काम करने वाली युवती और उसकी मां सहित 5 लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड से एक दिन पहले भी दोनों ने बिजनेसमैन को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि- कल रेप केस के बयान होने हैं, या तो 15 लाख रुपए दे दो या फिर जेल जाने को तैयार रहो। बिजनेसमैन यूनुस खां (49) सैलून का मालिक था। साल 2022 तक वे जयपुर में नर्सिंग कॉलेज भी चलाते थे।

सबसे पहले पढ़िए- सुसाइड नोट की चौंकाने वाली लाइनें…

मैंने उस लड़की का रेप नहीं किया। मैं आज मेरी लाडली बेटी और बेटे को क्या मुंह दिखाऊंगा, पत्नी को क्या मुंह दिखाऊंगा जो हमेशा मेरे साथ खड़ी मिली। मैंने दोनों मां बेटी के पैर पकड़ने की खूब कोशिश की, दोनों ने मेरी बात नहीं मानी। ऐसी जिल्लत भरी जिंदगी नहीं जीना चाहता… मेरी लाश को सैलून के सामने से ले जाना, मुझ मरे हुए को सुकून मिल जाएगा…

यूनुस, पुलिस को सड़क किनारे इस हाल में मिले थे। उनके साथ से खून बह रहा था और बेहोश थे।
यूनुस, पुलिस को सड़क किनारे इस हाल में मिले थे। उनके साथ से खून बह रहा था और बेहोश थे।

अब जानिए पूरा मामला

झुंझुनूं के सदर थाने के SHO मांगीलाल ने बताया- सोमवार सुबह 8 बजे सूचना मिली कि अंगासर रोड ब्रिज के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा है।

मृतक की पहचान यूनुस खां के रूप में हुई। कपड़ों की तलाशी लेने पर 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 5 लोगों के नाम हैं। यूनुस खां ने सुसाइड नोट में एक युवती, उसकी मां, उसके भाई और दो पुलिसकर्मियों को मौत का जिम्मेदार बताया है।

सैलून मालिक के बेटे नूरा अली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। जिस युवती के खिलाफ बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है उसने कुछ दिन पहले ही यूनुस खां पर रेप का आरोप लगाया था।

सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी…

आप परिवार वालों को मेरा सलाम पहले तो मैं आप सब से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं आप लोगों को बीच मझधार में छोड़कर जा रहा हूं। आप सब मुझे माफ कर देना, लिखते वक्त मेरे हाथ भी मेरे साथ नहीं दे रहे हैं। फिर भी मैं लिख रहा हूं। पूरे परिवार से गुजारिश है कि मुझे गलत मत समझना मैंने रुपाली (बदला हुआ नाम) का रेप नहीं किया। यह पहले शक्ति नाम के लड़के के साथ थी, उसकी हालत यह कर दी। उसके बाद सद्दाम के साथ मुंबई में, उसके बाद राकेश के साथ जयपुर में यही सब किया। रुपाली की मां लड़कों से मिलने उसे भेजती थी, लेकिन मैं इसके काबू में नहीं आया।

मैं बहुत टूट गया….

आज दोनों मां-बेटी (रुपाली और उसकी मां) ने मुझे तोड़ दिया। घर परिवार और दोस्तों को कैसे समझाऊं कि मैंने रेप नहीं किया। इस केस से मुझे मेरी जान लेने पर मजबूर कर दिया। जेल और थानों में क्या होता है यह सब मुझे पता है। मेरा पूरा परिवार तड़प-तड़प के मरते हुए मैं नहीं देख सकता हूं। मेरे स्टाफ से पूछ लेना कि मैंने कितनी बार इनको निकला है यह वापस आ जाती है। 14 तारीख (जुलाई 2025) को भी पता चला तो मारामारी हो गई। कल इसके बयान होने हैं इसके आगे बहुत हाथ-पैर जोड़े लेकिन यह नहीं मानी। मैं कल के बाद पुलिस से भागना नहीं चाहता और ना ही भागा लेकिन, ऐसी जिल्लत भरी जिंदगी भी नहीं जीना चाहता हूं।

पहले भी 4 लाख से ज्यादा रुपए दिए- बिजनेसमैन

सुसाइड से पहले बिजनेसमैन ने लिखा कि- अपने पूरे होश आवास में जान दे रहा हूं मैं निर्णय सुबह ही कर लिया था। उस लड़की (रुपाली) को बहुत बोला था कि समझ जा, लेकिन नहीं समझी।

मेरी लाइफ में मेरे दोस्त बहुत थे उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया लेकिन, मैंने यह प्रॉब्लम उनके साथ भी शेयर नहीं की। यह रिश्ता बीच मझधार में छोड़कर जा रहा हूं मैं इस केस से बहुत टूट चुका हूं।

इससे पहले भी मुझे 4 लाख रुपए की जगह 15 लाख का फ्लैट लेना चाहती थी। लेकिन 4 लाख 80 हजार रुपए देकर मैंने मेरा पीछा छुड़वाया।

नर्सिंग कॉलेज पार्टनर पर भी लगाए आरोप

यूनुस खां ने अपने नर्सिंग कॉलेज के पार्टनर अजय भालोठिया पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगाए। उसने लिखा कि अजय भालोठिया बवाना थाना में नौकरी करता है, उसने नर्सिंग में मेरे नाम से सब बच्चों से फीस ले ली। मेरे ऊपर केस करवा कर जिंदगी खराब कर दी। साल 2012 से अब तक 13 केस लगा चुके हैं। सब झूठे केस अजय भालोठिया ने लगवाए हैं। आधी जिंदगी इस लड़की ने और आधी जिंदगी अजय भालोठिया ने खराब कर दी। मुझे पूरा भरोसा है कानून इसकी किए की सजा इनको जरूर देगा। यह लोग दोबारा किसी की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ ना करें।

बिजनेसमैन के सुसाइड कैस में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फोटो: AI जनरेटेड।
बिजनेसमैन के सुसाइड कैस में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फोटो: AI जनरेटेड।

सुसाइड नोट में मां-बाप से भी माफी मांगी

बिजनेसमैन ने अपने सुसाइड नोट में मां-बाप से माफी मांगते हुए लिखा कि…15 साल से नहीं बोल पा रहा हूं मम्मी-पापा मैं आपको बोल भी नहीं पाया कि आपका कितना प्यार करता हूं। आपको मुसीबत में कहीं भी नहीं देखना चाहता, लेकिन कभी मुझे समझ ही नहीं मैं आप दोनों से माफी मांगता हूं कि मैं आपका लायक बेटा नहीं बन पाया क्योंकि हम दोनों मुसीबत खड़ी की थी कहते हैं की मां-बाप के पैरों में जन्नत है वह जन्नत भी मैं 15 साल से नहीं देख पाया। बच्चों को बोलना तुम्हारा बाप कायर नहीं था मजबूर हो गया था।

दफनाने से पहले सैलून दिखा देना- बिजनेसमैन

यूनुस खां ने सुसाइड नोट में लिखा कि- आप लोगों से गुजारिश है कि जब भी डेड बॉडी मेरी दफनाने लेकर जाओ उससे पहले 2 मिनट के लिए मेरे सैलून के आगे खड़ी कर देना।

मुझ मरे हुए को भी सुकून मिल जाएगा। इस सैलून को चलाना और कारीगरों को रुपयों की दिक्कत मत आने देना। देखना सब चमक जाएगा।

Related Articles