वर्षों से ला रहे हैं हरिद्वार से कावड़, नवलगढ़ की कानाका वाली ढाणी में रहता है यह शिवभक्त
वर्षों से ला रहे हैं हरिद्वार से कावड़, नवलगढ़ की कानाका वाली ढाणी में रहता है यह शिवभक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : खंडेला मूल निवासी और वर्तमान में नवलगढ़ की कानाका वाली ढाणी में रहने वाले राजेंद्र पिछले 21 वर्षों से हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। राजेंद्र की यह आस्था और सेवा शिवभक्ति का एक जीवंत उदाहरण है। हर साल श्रावण मास में राजेंद्र हरिद्वार से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हैं और नवलगढ़ पहुंचकर शिव मंदिर में जल अर्पित करते हैं। राजेंद्र बताते हैं कि यह यात्रा केवल परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और आत्मशुद्धि का माध्यम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र की यह निरंतर साधना और सेवा भाव युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। श्रावण मास में शिवभक्ति की यह मिसाल नवलगढ़ क्षेत्र में भक्ति के वातावरण को और भी ऊर्जावान बना देती है।