‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत वृक्षारोपण
'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा ‘हरियालो राजस्थान’ वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय मुरारका कॉलेज एवं मुक्ति धाम परिसर में फलदार और नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, डॉ. श्रवण सैनी, डॉ. राजेश ढाका, बद्री प्रसाद टेलर, शीशराम सैनी, शीशपाल कुलहरी, बाबूलाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, गणपत सैनी, मनोज सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधों की नियमित देखभाल का आश्वासन दिया।