रक्तदान शिविर आज
रक्तदान शिविर आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायंस क्लब नवलगढ़ द्वारा आज जांगिड़ अस्पताल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि रक्त संग्रह कार्य हरि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा। डॉ. मनीष ने कहा कि “धर्म अनेक, पर खून का रंग एक होता है। न रक्तदाता जाति-धर्म देखता है, न रक्त पाने वाला।” डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ ने बताया कि कॉलेज की छात्राएं, जिनका हीमोग्लोबिन स्तर 12-13 ग्राम है, वे भी रक्तदान में भाग लेंगी।
इस शिविर में नवलगढ़ क्षेत्र के नागरिकों एवं स्थानीय कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि यह कई बीमारियों में लाभकारी भी होता है तथा रक्तदान करने वालों में हार्ट अटैक की संभावना भी कम होती है। सभी पात्र नागरिकों से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की गई है।