एसएफआई ने यौन उत्पीड़न मामलों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
एसएफआई ने यौन उत्पीड़न मामलों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : छात्र संगठन एस.एफ.आई. ने ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में छात्रा के आत्मदाह प्रयास व हिमाचल में छात्राओं के बढ़ते यौन उत्पीड़न मामलों को लेकर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में सौंपा गया। संगठन ने ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, दोषियों पर कार्रवाई, पीड़िता को मुआवजा, POSH अधिनियम का सख्त पालन और छात्र संघों की बहाली जैसी मांगें उठाईं। इस दौरान महासचिव अरुण मिश्रा, सुरेन्द्र मन्डुसिया, अमित सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।