उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने पत्रकार संघ को दिया समर्थन, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की पत्रकारों के हित में निर्णय लेने की मांग
उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने पत्रकार संघ को दिया समर्थन, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की पत्रकारों के हित में निर्णय लेने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
उदयपुरवाटी : जिला सूचना केंद्र भवन में एसीबी कोर्ट खोले जाने के प्रस्ताव के खिलाफ चल रहे पत्रकारों के आंदोलन को उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने खुला समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सूचना केंद्र पत्रकारों की अभिव्यक्ति, संवाद और शोध का महत्वपूर्ण स्थान है, ऐसे में इस जगह पर एसीबी कोर्ट की स्थापना अनुचित और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर चोट के समान है। विधायक सैनी ने इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि झुंझुनूं में एसीबी कोर्ट के लिए कोई अन्य उपयुक्त स्थान आवंटित किया जा सकता है पत्रकारों के आंदोलन का समर्थन करते हुए विधायक सैनी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी कार्यस्थली और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि सूचना केंद्र को कोर्ट में बदला जाता है, तो यह पत्रकारों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन होगा, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पत्रकारों की भावनाओं और लोकतंत्र की गरिमा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पत्रकार हित में उचित निर्णय लिया जाए। झुंझुनूं जिले के पत्रकारों ने विधायक के इस समर्थन का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी बात सुनेगी और सूचना केंद्र को संरक्षित रखा जाएगा।