[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू:36.57 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जिले में बनेंगे 5 पुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू:36.57 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जिले में बनेंगे 5 पुल

सादुलपुर में रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू:36.57 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जिले में बनेंगे 5 पुल

सादुलपुर : सादुलपुर के सांखू रोड रेलवे फाटक पर 36.57 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया। यह पुल सेतु बंधन योजना के अंतर्गत सीआरआईएफ फंड से बनेगा।

चूरू लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि फरवरी 2023 में उन्होंने तीन रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत करवाए। राजस्थान में स्वीकृत 14 ओवरब्रिज में से तीन अकेले चूरू जिले में मंजूर हुए।

सीआरआईएफ फंड से चूरू जिले में कुल 133 करोड़ रुपए की लागत से तीन पुल बन रहे हैं। इनमें सादुलपुर-सांखू मार्ग के अलावा चूरू में पूनियां कॉलोनी फाटक पर 55.43 करोड़ रुपए का पुल और पड़िहारा-छापर मार्ग पर 41.17 करोड़ रुपए का पुल शामिल है। पूनियां कॉलोनी और पड़िहारा में निर्माण कार्य चल रहा है।

इनके अतिरिक्त रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत दो और ओवरब्रिज बनेंगे। चूरू के अग्रसेन नगर में निर्माण कार्य जारी है। सुजानगढ़ में दूसरे पुल का काम जल्द शुरू होगा।

Related Articles